• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Ravichandran Ashwin looks to be the solitary chinks in the armour of Team India
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (13:28 IST)

आर अश्विन ने 4 ओवर में दिए 43 रन, विकेट भी तीसरे अंपायर ने दिया उपहार में

आर अश्विन ने 4 ओवर में दिए 43 रन, विकेट भी तीसरे अंपायर ने दिया उपहार में - Ravichandran Ashwin looks to be the solitary chinks in the armour of Team India
आर अश्विन की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जगह एक बार फिर सवालों के घेरे में है। आर अश्विन ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर क्या ही कमाल कर पाएंगे ऐसा अंदेशा था जो अब सच लगने लगा है।
तेज गेंदबाजी के खिलाफ दबाव में दिख रही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी पर्थ पर आर अश्विन को देखकर ऐसे खुली की मैच ही ले उड़ी। आर अश्विन के दूसरे ओवर में डेविड मिलर और एडम मार्करम ने स्पिनर पर आक्रमण करना शुरु किया जिससे जरूरी रन गति कम होती रही।
उनको रोहित शर्मा ने 18वां ओवर थमा दिया। इस ओवर की पहली 2 गेंदो पर डेविड मिलर ने 2 छक्के जड़कर मैच भारत से दूर कर दिया। इस ओवर में अश्विन ने स्टब्स को पगबाधा आउट किया, हालांकि तीसरे अंपायर के रिव्यू में यह साफ था कि गेंद स्टब्स की कोहनी में लगी है। तीसरे अंपायर द्वारा दिया यह विकेट अश्विन के लिए एक उपहार ही था।
पाकिस्तान के खिलाफ भी आर अश्विन ने 3 ओवरों में 23 रन दिए थे। भले ही फिर बल्लेबाजी में उन्होंने आते साथ भारत को जिताया था। अब उनकी जगह खतरे में दिख रही है।भारत संभवत सिडनी में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी। ऐसे में रोहित शर्मा स्पिनर के मुफीद पिच पर उनको मौका देते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
ये भी पढ़ें
आयरलैंड के फील्डर की हैरतअंगेज फील्डिंग ने रोका छक्का, वीडियो हुआ वायरल