मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Mohammad Shami, He came he saw he won for India at the eleventh hour
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (14:06 IST)

अंतिम ओवर में मिली मोहम्मद शमी को गेंदबाजी, गिरे 4 गेंदो में 4 विकेट (Video)

अंतिम ओवर में मिली मोहम्मद शमी को गेंदबाजी, गिरे 4 गेंदो में 4 विकेट (Video) - Mohammad Shami, He came he saw he won for India at the eleventh hour
भारत के ऑस्ट्रेलिया से हुए टी-20 विश्वकप के वॉर्म अप मैच में सबसे अच्छी खबर यह आई कि भारत की अंतिम ओवर की गेंदबाजी कसी हुई रही। खासकर मोहम्मद शमी जिन्होंने 1 साल से टी-20 विश्वकप नहीं खेला और उन्होंने अंतिम ओवर में आकर 4 रन देकर 3 विकेट लिए और 11 रनों का बचाव किया।
मैच के अंतिम ओवर में उतरे मोहम्मद शमी ने पहली 2 गेंदो पर 2 रन दिए। इसके बाद उनकी गेंद पर विराट कोहली ने एक शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद उन्होंने एश्टन एगर को रन आउट कर दिया। फिर जोश इंग्लिस और केन रिचर्डसन को बोल्ड कर शमी ने भारत की झोली में 6 रनों से जीत डाल दी।आखिरी बार जुलाई में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने वाले शमी कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद वापसी कर रहे थे।

आस्ट्रेलिया को आखिरी 12 गेंद में 16 रन की जरूरत थी और उसके छह विकेट बाकी थे। इसके बाद गेंदबाज शमी, हर्षल पटेल और क्षेत्ररक्षक विराट कोहली ने मैच की तस्वीर पलट दी।

मोहम्मद शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर तमाम अटकलों को खत्म करते हुए भारत को टी20 विश्व कप के पहले अभ्यास मैच में भारत को गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया पर छह रन से रोमांचक जीत दिलाई।

हर्षल ने 19वें ओवर में पांच ही रन दिये और इसी ओवर में विराट ने सटीक थ्रो पर एक रन आउट भी किया। उन्होंने सीमारेखा के पास एक हाथ से शानदार कैच लेकर पैट कमिंस को भी पवेलियन भेजा।भारत की गेंदबाजी को लेकर चिंता हालांकि बनी हुई है जबकि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को पहला मैच है।

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘‘ सुधार की गुंजाइश है लेकिन मैं गेंदबाजों से लगातार अच्छा प्रदर्शन चाहता हूं । हमारे लिये यह अच्छा मैच था। उन्होंने अच्छी साझेदारियां करके हम पर दबाव बनाया लेकिन शमी ने आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन किया।’’

इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने विकेट से मिल रही उछाल और गति का पूरा फायदा उठाया। राहुल ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की। भारत का स्कोर पावरप्ले के बाद बिना किसी नुकसान के 69 रन था।

रोहित और राहुल ने 78 रन की साझेदारी की जिसमें अधिकांश रन राहुल ने ही बनाये। हार्दिक पंड्या (दो) सस्ते में आउट हुए लेकिन बाकी भारतीय बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया।कोहली ने 13 गेंद में 19 और दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में 20 रन बनाये। कार्तिक ने केन रिचर्डसन की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को कैच थमाया। वहीं कोहली को मिशेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा जो फाइन लेग में कैच दे बैठे। रोहित ने मैक्सवेल को कैच थमाया ।राहुल ने मैक्सवेल की गेंद पर डीप मिडविकेट में कैच दिया।

के एल राहुल (33 गेंद में 57 रन) और सूर्यकुमार यादव (33 गेंद में 50 रन) की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सात विकेट पर 186 रन बनाये।
ये भी पढ़ें
T20 World Cup में हुआ दूसरा उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रनों से हराया