शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Jos Buttler becomes the leading run scorer for England after captain's knock
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (16:03 IST)

T20 World Cup में ना केवल फॉर्म में आए बटलर, बन गए इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज

T20 World Cup में ना केवल फॉर्म में आए बटलर, बन गए इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज - Jos Buttler becomes the leading run scorer for England after captain's knock
ब्रिसबेन: इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के अर्धशतकों से मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले में छह विकेट पर 179 रन बनाए।

कप्तान बटलर ने 47 गेंद में 73 रन की पारी खेलने के अलावा हेल्स (40 गेंद में 52 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। बटलर इस पारी के दौरान इयोन मोर्गन को पछाड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।बटलर ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे जबकि हेल्स ने सात चौके और एक छक्का जड़ा।
न्यूजीलैंड ने हालांकि अंतिम तीन ओवर में बेहतर गेंदबाजी करते हुए बटलर सहित चार विकेट चटकाए और इस दौरान सिर्फ 22 रन खर्च किए।

पारी के 19वें ओवर में टिम साउथी ने हैरी ब्रूक (08) और बेन स्टोक्स (08) को तीन गेंद के भीतर आउट किया जिससे इंग्लैंड की टीम ने उम्मीद से 10 से 15 रन कम बनाए।

इस पारी के दौरान भाग्य ने भी बटलर का साथ दिया। उन्हें आठ और 40 रन के स्कोर पर जीवनदान मिले। उन्हें पहला जीवनदान पावरप्ले में मिला जब न्यूजीलैंड के उनके समकक्ष केन विलियमसन ने कवर्स में कूदते हुए गेंद को पकड़ लिया लेकिन जब वह नीचे गिरे तो गेंद उनके हाथ से छूट गई।

हेल्स के आउट होने के बाद बटलर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने लॉकी फर्ग्युसन को निशाना बनाया और एक बार फिर उन्हें भाग्य का साथ मिला जब मिडविकेट बाउंड्री पर डेरिल मिशेल ने उनका आसान कैच टपका दिया।

टीम में वापसी के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे 33 साल के हेल्स ने पिछली 12 पारियों में तीसरा अर्धशतक जड़ा।
दोनों पावरप्ले में हवा में शॉट खेलने से बचे जो उनका स्वाभाविक खेल नहीं है। इंग्लैंड ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 77 रन बनाकर बड़े स्कोर का मंच तैयार किया।

मिशेल सेंटनर (25 रन पर एक विकेट) और ईश सोढ़ी (23 रन पर एक विकेट) ने रन गति पर कुछ अंकुश लगाया। बाएं हाथ के स्पिनर सेंटनर अपनी गति में अच्छी विविधता की।

सेंटनर ने हेल्स को स्टंप कराके न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई।तीसरे नंबर पर भेजे गए मोईन अली ने निराश किया और पांच रन बनाने के बाद 14वें ओवर में फर्ग्युसन (45 रन पर दो विकेट) का शिकार बने।(भाषा)
ये भी पढ़ें
T20 World Cup में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड का विजय रथ रोका, सेमीफाइनल की उम्मीदें जिन्दा रखीं