सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Pakistan again displays sluggish fielding
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (22:01 IST)

पाकिस्तानी फील्डिंग वापस पुराने ढर्रे पर, अफगानिस्तान के खिलाफ 2 आसान रन आउट गंवाए (वीडियो)

पाकिस्तानी फील्डिंग वापस पुराने ढर्रे पर, अफगानिस्तान के खिलाफ 2 आसान रन आउट गंवाए (वीडियो) - Pakistan again displays sluggish fielding
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने शानदार फील्डिंग का मुजायरा किया था। जिसका फल भी पाकिस्तान को जीत के तौर पर मिला था। पाकिस्तान ने भारत को 10 और न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था। हालांकि अफगानिस्तान से हुए मैच में पाकिस्तान की फील्डर्स ने दो आसान रन आउट गंवाए।

पहले तो पॉवरप्ले के अंदर स्पिनर इमाद वसीम विकेटकीपर रिजवान का थ्रो नहीं पकड़ सके। इस कारण बल्लेबाज को एक जीवनदान मिल गया। अगर इमाद यह गेंद पकड़ लेते तो बल्लेबाज रन आउट हो जाता क्योंकि वह लगभग दूसरे छोर तक पहुंच चुका था।
इसके बाद अंतिम ओवर में भी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मिड ऑन के थ्रो पर गेंद नहीं पकड़ी और डायरेक्ट हिट का इंतजार किया। अगर यह थ्रो अफरीदी पकड़ लेते तो अफगानी बल्लेबाज रन आउट हो जाता।

पाकिस्तान के शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने पावरप्ले में चार विकेट विकेट गंवाने के बावजूद अफगानिस्तान की टीम अंत में मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब के बीच सातवें विकेट के लिये 45 गेंद में 71 रन की नाबाद साझेदारी से शुक्रवार को यहां आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो के मैच में छह विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

अफगानिस्तान ने पारी के सबसे ज्यादा 21 रन 18वें ओवर में जोड़े जिसमें नईब ने एक छक्का और दो चौके लगाये। नईब (25 गेंद में चार चौके और एक छक्का) और नबी (32 गेंद में पांच चौके) दोनों ने नाबाद 35-35 रन बनाये। इन दोनों की बदौलत अफगानिस्तान ने अंतिम तीन ओवर में 43 रन जोड़े।

पाकिस्तान के लिये इमाद वसीम ने 25 रन देकर दो विकेट झटके। शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ, हसन अली और शादाब खान को एक एक विकेट मिला।पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान ने पावरप्ले में 49 रन पर अपने चार खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिये थे।

पाकिस्तान ने दूसरे और तीसरे ओवर में एक एक विकेट झटके। पहले इमाद वसीम ने हजरत जजई का विकेट हासिल किया जो खाता भी नहीं खोल सके।

अगले ओवर में मोहम्मद शहजाद ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर एक्सट्रा कवर में पारी का पहला चौका लगाया, पर एक गेंद के बाद वह मिड आन पर बाबर आजम को कैच देकर आउट हो गये और स्कोर दो विकेट पर 13 रन था।

रहमनुल्लाह गुरबाज और असगर अफगान (10) ने चौथे ओवर में एक एक गगनचुंबी छक्के लगाकर टीम के स्कोर में 17 रन का इजाफा किया।न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में चार विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन करने वाले हैरिस रऊफ ने असगर अफगान की सात गेंद की पारी अपनी ही गेंद पर कैच लेकर समाप्त की।

क्रीज पर उतरने करीम जनत (15 रन, 17 गेंद, एक चौका और एक छक्का) ने दो गेंद खेलने के बाद रऊफ पर थर्ड मैन के पीछे छक्का जड़ा।पर पावरप्ले के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर रहमनुल्लाह गुरबाज (10 रन, सात गेंद, एक छक्का) हसन अली की गेंद का शिकार हुए।

जनत और नजीबुल्लाह जदरान (22 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 25 रन ही जोड़े थे कि इमाद वसीम ने अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया। उनकी धीमी गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में जनत कैच आउट हुए।
इससे 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 65 रन था।

शादाब खान पर एक शानदार छक्का जड़ने के बाद उनकी गुगली पर जदरान (21 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) की पारी खत्म हुई।अफगानिस्तान का 17वें ओवर में स्कोर छह विकेट पर 104 रन था लेकिन नबी और नईब ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
ये भी पढ़ें
आसिफ ने एक ओवर में 4 छक्के लगाकर पाकिस्तान को दिलाई अफगानिस्तान पर 5 विकेट से जीत