- लाइफ स्टाइल
» - व्यंजन
» - मीठे पकवान
बनाना कोको
सामग्री : 1
पका केला, 1 कप दही, कोको पावडर 1/2 टी स्पून, दूध 2 कप, शक्कर 2 टी स्पून, दालचीनी पावडर 1/4 टी स्पून, चॉकलेट आइस्क्रीम 2 टी स्पून कुटी बर्फ। विधि : 2
टी स्पून पानी में कोको पावडर मिलाकर 1 मिनट उबालकर ठंडा करें। दही, केला मिक्सी में फेंट लें। आइस्क्रीम, कोको पानी मिलाकर फेंट लें। दूध और शक्कर मिलाकर एक बार फिर फेंट लें। अब गिलासों में कुटी बर्फ डालें व मिक्स सामग्री डालें। उधर से दालचीनी पावडर व पिसी हुई चॉकलेट छिड़ककर सर्व करें।