• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. मीठे पकवान
Written By WD

कोकोनट चमचम

खाना खजाना
WDWD
सामग्री :
1 पानी वाला नारियल, 1 लीटर दूध, 200 ग्राम शक्कर, 50 ग्राम खोपरे का बूरा, 1 चुटकी केसर व इलायची पावडर।

विधि :
नारियल को फोड़कर 4-5 घंटे पानी में गला दें, फिर उसके छिलके निकालकर कद्दूकस कर लें और मिक्सी में बारीक बीस लें।

दूध को कड़ाही में उबलने रखें और उसमें पिसा हुआ नारियल मिला दें। इसे तब तक उबालते रहें जब तक कि यह मावा जैसा न बन जाए। इसमें शक्कर, केसर व इलायची पावडर डाल दें और ठंडा होने दें।

ठंडा होने पर इसके छोटे अंडाकार चमचम बना लें फिर इन्हें खोपरे के बूरे में लपेटकर पेश करें।