Share Bazaar : शेयरों में खरीदारी से Sensex 226 अंक चढ़ा, Nifty भी हुआ मजबूत
Share Market Update : बैंकों और वाहन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी आने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 226 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी में 63 अंकों की तेजी रही। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 570.67 अंक उछलकर 79,043.15 पर पहुंच गया था। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 0.39 अंक गिरकर 78,472.48 पर बंद हुआ था जबकि एनएसई निफ्टी 22.55 अंक बढ़कर 23,750.20 पर रहा था।
बीएसई के 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 226.59 अंक यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 78,699.07 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 570.67 अंक उछलकर 79,043.15 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 63.20 अंक यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 23,813.40 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
एशिया के अन्य बाजारों में जापान के निक्की और चीन के शंघाई कंपोजिट में तेजी रही जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी एवं हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही। यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को स्थिर रुख के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत बढ़कर 73.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,376.67 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। सुस्त कारोबार में गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 0.39 अंक गिरकर 78,472.48 पर बंद हुआ था जबकि एनएसई निफ्टी 22.55 अंक बढ़कर 23,750.20 पर रहा था।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour