आर्थिक सर्वेक्षण से शेयर बाजार में रौनक
मुंबई। वैश्विक बाजारों में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर घरेलू निवेशकों की लिवाली के बल पर शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 55.88 अंक की बढ़त में 36,106.36 अंक पर खुला। कारोबार के शुरुआती घंटों में यह 36,443.98 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया।
लेकिन बाद के घंटों में बाजार पर मुनाफावसूली का दबाव हावी होने लगा है और यह लुढ़ककर 36,093.36 अंक के दिवस के निचले स्तर तक चला गया। हालांकि इसकी बढ़त बनी रही और यह गत दिवस की तुलना में 0.65 प्रतिशत की तेजी में 36,283.25 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 17 कंपनियों के शेयरों के भाव में तेजी रही जबकि 12 के भाव लुढ़क गए। आईटी कंपनी विप्रो के शेयरों के कीमत अपरिवर्तित रही।
निफ्टी की शुरुआत भी सेंसेक्स की तरह तेजी में हुई और यह 9.70 अंक की बढ़त के साथ 11,079.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,177.55 अंक के उच्चतम और 11,075.95 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.55 अंक की बढ़त में 11,130.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 28 कंपनियों में तेजी रही जबकि 22 कंपनियों के शेयरों के भाव लुढ़क गए।
बीएसई में सोमवार को कुल 3,031 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,882 गिरावट में, 963 तेजी में और शेष 186 कंपनियों के शेयरों के भाव ज्यों के त्यों रहे। बीएसई के 20 समूहों में से 11 समूहों का सूचकांक लाल निशान में और शेष 9 का सूचकांक हरे निशान में रहा।
दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.73 प्रतिशत यानी 130.89 अंक लुढ़ककर 17,710.30 अंक पर और स्मॉलकैप 1.10 प्रतिशत यानी 213.04 अंक फिसलकर 19,129.14 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)