गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex BSE Mumbai Stock Market
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जनवरी 2018 (11:59 IST)

अनुकूल बजट की उम्मीद, शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड

अनुकूल बजट की उम्मीद, शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड - Sensex BSE Mumbai Stock Market
मुंबई। वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में अर्थव्यवस्था को गति देने के उपायों की उम्मीद में हुई चौतरफा दिवाली से सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 360 अंक की छलांग लगाकर पहली बार 36,400 अंक के पार निकल गया। सेंसेक्स 55.92 अंक की बढ़त में 36,106.36 अंक पर खुला और लगातार चढ़ता हुआ 36,410.60 अंक पर पहुंच गया जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

खबर लिखे जाते समय यह 0.91 प्रतिशत यानी 328.14 अंक की तेजी के साथ 36,378.58 अंक पर था। सेंसेक्स में मारुति सुजुकी के शेयर करीब चार प्रतिशत और टाटा स्टील के ढाई प्रतिशत की बढ़त में थे। टीसीएस में भी 2.38 प्रतिशत की तेजी रही। डॉ. रेड्डीज लैब पर सबसे ज्यादा दबाव देखा गया और उसके शेयर चार फीसदी से अधिक टूट गए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.70 अंक की मामूली बढ़त में खुला, लेकिन सेंसेक्स का अनुसरण करते हुए यह भी एक समय 11,161 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा। समाचार लिखे जाते समय यह 0.76 प्रतिशत यानी 84.05 अंक चढ़कर 11,153.70 अंक पर था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में 13 महीने में 32 बाघों की मौत