मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty, stock market
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जनवरी 2018 (16:51 IST)

शेयर बाजार ने लगातार चौथे दिन बनाया रिकॉर्ड

शेयर बाजार ने लगातार चौथे दिन बनाया रिकॉर्ड - Bse, sensex, nifty, stock market
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बेहतरीन तिमाही परिणाम तथा ओएनजीसी द्वारा एचपीसीएल के अधिग्रहण का समझौता पूरा होने से ऊर्जा क्षेत्र में आई जबरदस्त तेजी से सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में पूरे दिन निवेश धारणा मजबूत बनी रही और बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगातार चौथे कारोबारी दिवस नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।
 
 
सेंसेक्स 0.81 प्रतिशत यानी 286.43 अंक चढ़कर 35,798.01 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 0.66 प्रतिशत यानी 71.50 अंक की बढ़त के साथ 10,966.20 अंक पर रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के गत शुक्रवार शाम घोषित परिणामों के अनुसार, चालू वित्त की तीसरी तिमाही में कंपनी को 9,423 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड शुद्ध मुनाफा हुआ है।
 
इससे आज बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों ने उड़ान भरनी शुरू कर दी। आरंभ में उसे अन्य कंपनियों का साथ नहीं मिला, लेकिन बाद में बाजार में निवेश धारणा सुधरी और चौतरफा लिवाली देखी गई। कंपनी के शेयर अंतत: साढ़े चार प्रतिशत की बढ़त में बंद हुए। बाजार को आईटी समूह की कंपनियों का भी भरपूर समर्थन मिला। सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस ने सर्वाधिक पांच प्रतिशत से अधिक का मुनाफा कमाया।
 
सेंसेक्स 102.39 अंक चढ़कर 35,613.97 अंक पर खुला। शुरुआती घंटे में ही 35,544.68 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद इसका ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ता रहा। कारोबार की समाप्ति से पहले 35,827.70 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 286.43 अंक ऊपर 35,798.01 अंक के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोना 225 रुपए चमका, चांदी स्थिर