गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market : sensex, nifty of new high
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (10:52 IST)

शेयर बाजार में निवेशकों को चांदी, रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी, इन 5 कारणों से आया बाजार में उछाल

शेयर बाजार में निवेशकों को चांदी, रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी, इन 5 कारणों से आया बाजार में उछाल - share market : sensex, nifty of new high
शेयर बाजार में शुक्रवार को भी जबरदस्त उछाल देखा गया। सेंसेक्स आज सुबह 166 अंकों की तेजी से साथ 36700 के पार निकल गया। निफ्टी भी 36 अंकों की तेजी के साथ 11059 अंक पर पहुंच गया।
 
आज सुबह निफ्टी ने 11027 अंक पार कर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। इस वर्ष 31 जनवरी को यह 11023 पर बंद हुआ था। 
 
गुरुवार को भी शेयर बाजार 36699 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 11023 अंक पर बंद हुआ।
 
इन पांच कारणों से आया बाजार में उछाल...
* पहली तिमाही के आकर्षक नतीजों से बाजार में उछाल देखा गया।
* डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती से शेयर बाजार में निवेशकों का रुझान बढ़ गया। 
* कच्चे तेल के दाम में गिरावट की वजह से भी लोगों ने भारतीय शेयर बाजारों में जमकर खरीदारी की। 
* विदेशी निवेशकों का रुझान भी भारतीय बाजारों में बढ़ रहा है। 
* अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछाल की वजह से भी सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिखाई दे रही हैं।
ये भी पढ़ें
महबूबा मुफ्ती की धमकी, पीडीपी में तोड़फोड़ की तो पैदा होंगे कई सलाउद्दीन