मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में दिग्गज ऑटो कंपनियों तथा बैंकों में हुई लिवाली से गुरुवार को 2 दिन बाद तेजी लौट आई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत यानी 27.19 अंक चढ़कर 28,929.13 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.03 प्रतिशत यानी 2.70 अंक की तेजी के साथ 8,927 अंक पर बंद हुआ।
अधिकतर एशियाई बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही जिससे दोपहर बाद 2 बजे तक बाजार लाल निशान में रहा। दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब के विशाखापट्टनम स्थित संयंत्र में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के निरीक्षण तथा इसमें 13 मुद्दे उठाए जाने की खबर के बाद उसके शेयर 5 प्रतिशत टूट गए। कुल मिलाकर बाजार में निवेश धारणा कमजोर रही, हालांकि स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी तथा एचडीएफसी बैंक के साथ ही टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के प्रति निवेशकों के विश्वास से सेंसेक्स 2 दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा।
सेंसेक्स 7.76 अंक चढ़कर 28,909.70 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें बड़ी गिरावट देखी गई और यह दिवस के निचले स्तर 28,815.02 अंक पर खुला। सत्र के उत्तरार्द्ध में 28,986.72 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 27.19 अंक चढ़कर 28,929.13 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी 9.80 अंक फिसलकर 8,914.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,899.50 अंक के दिवस के निचले तथा 8,945.80 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह बुधवार के मुकाबले 2.70 अंक ऊपर 8,927 अंक पर रहा।
मझौली तथा छोटी कंपनियां दबाव में रहीं। बीएसई का मिडकैप 0.21 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.09 प्रतिशत गिरकर क्रमश: 13,399.68 अंक तथा 13,620.89 अंक पर रहे। बाजार में कुल 2,969 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,611 के शेयर लाल निशान में तथा 1,188 के हरे निशान में बंद हुए जबकि उतार-चढ़ाव से होते हुए 170 के शेयर अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)