Share Market Update : अगले वित्त वर्ष के लिए अंतरिम बजट की घोषणा के दिन गुरुवार को मिलेजुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार पूंजीगत उत्पाद, धातु एवं रियल्टी शेयरों में मुनाफावसूली से गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 106.81 अंक गिरकर 71645.30 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 28.25 अंक यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 21697.45 अंक पर आ गया।
शुरुआती बढ़त खोने के बाद घरेलू बाजार अंतरिम बजट पेश किए जाते समय उतार-चढ़ाव में रहा। हालांकि इस बजट में पूंजीगत व्यय के लिए आवंटन में बढ़ोतरी की गई है लेकिन किसी बड़ी घोषणा से परहेज किया गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 106.81 अंक यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 71,645.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 72,151.02 के उच्चतम और 71,574.89 अंक के निचले स्तर तक भी गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 28.25 अंक यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 21,697.45 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान निफ्टी 21,832.95 अंक के ऊपरी और 21,658.75 अंक के निचले स्तर तक गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मार्च में ब्याज दरों में कटौती नहीं करने के संकेत से भी घरेलू बाजार की धारणा कमजोर हुई। इसके अलावा बजट को लेकर भी बाजार की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर से कहा, अंतरिम बजट में उम्मीद से कम ढांचागत व्यय से घरेलू बाजार थोड़ा निराश हुआ। हालांकि राजकोषीय सूझबूझ के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5.1 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे को लक्षित करने से आर्थिक रेटिंग के नजरिए में सुधार की उम्मीद है।
स्टॉक्सबॉक्स में तकनीकी एवं डेरिवेटिव विश्लेषक अवधूत बागकर ने कहा, अंतरिम बजट पेश किए जाने के दौरान सूचकांकों ने अपनी सारी बढ़त गंवा दी और अंत में गिरावट के साथ बंद हुए। अमूमन अंतरिम बजट को लेकर बाजार ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं देते हैं और इस बार भी यह सिलसिला कायम रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टेक महिंद्रा और नेस्ले में प्रमुख रूप से गिरावट रही। दूसरी तरफ मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे।
व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप 0.40 प्रतिशत गिर गया जबकि स्मॉलकैप में 0.22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। दूरसंचार खंड में सर्वाधिक 1.55 प्रतिशत और पूंजीगत उत्पाद खंड में 1.12 प्रतिशत की गिरावट रही। यस सिक्योरिटीज में कार्यकारी निदेशक अमर अंबानी ने कहा, वित्तमंत्री ने बड़े पैमाने पर सतत वृद्धि पथ को आगे बढ़ाने का काम किया।
अगले वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे को 5.1 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य रखना बाजार के लिए सबसे बड़ी बात रही। डीएसपी म्यूचुअल फंड के प्रमुख (उत्पाद और बाजार रणनीतिकार) साहिल कपूर ने कहा, यह बजट पूरी तरह राजकोषीय सुदृढ़ीकरण पर केंद्रित है जबकि आगामी चुनावों को देखते हुए लोकलुभावनवाद पर जोर दिए जाने की बात कही जा रही थी।
इस बीच, एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि जापान का निक्की एवं चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट में रहे। यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को स्थिर रखने के साथ ही कहा कि उसे दरों में जल्दी कटौती होने की उम्मीद नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत चढ़कर 81.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,660.72 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour