सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Investors lost Rs 2.52 lakh crore in stock market
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (20:59 IST)

Share Market में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 2.52 लाख करोड़ रुपए

Investors suffered a loss of Rs 2.52 lakh crore due to the fall in the stock market
Investors lost Rs 2.52 lakh crore in stock market : बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को 793.25 अंकों की भारी गिरावट से निवेशकों के 2.52 लाख करोड़ रुपए डूब गए। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 793.25 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,244.90 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,52,301.16 करोड़ रुपए घटकर 3,99,67,051.91 करोड़ रुपए (4.79 लाख करोड़ डॉलर) रह गया। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, बाजार चालू वित्त वर्ष में अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा तीन दर कटौती की उम्मीद बना रहा था, लेकिन हाल ही में उच्च मुद्रास्फीति आंकड़ों ने धारणा को प्रभावित किया है।
तापसे ने कहा, इसका मतलब यह होगा कि दर में कटौती के लिए इंतजार उम्मीद से अधिक लंबा होगा। महंगाई दर बढ़ने के कारण भारतीय बाजारों में बिकवाली देखने को मिली। कच्चे तेल की कीमतों में तेज वृद्धि और रुपए की गिरावट ने भी धारणा को कमजोर किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
सोने की तेज चाल, फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा Gold