गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty, Stock market
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 मार्च 2018 (18:36 IST)

दूसरे दिन चमका सेंसेक्स, निफ्टी सपाट

दूसरे दिन चमका सेंसेक्स, निफ्टी सपाट - BSE, Sensex, Nifty, Stock market
नई दिल्ली। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकों के साथ टीसीएस, एलएंडटी और मारुति सुजुकी के शेयरों में लिवाली से मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन हरे निशान में रहा। यह 0.33 प्रतिशत यानी 107.98 अंक की तेजी के साथ 33,174.39 अंक पर बंद हुआ।


सेंसेक्स जहां पूरे दिन बढ़त में रहा, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ज्यादातर समय लाल निशान में रहा अंतत: गत दिवस के 10,184.15 अंक पर ही बंद हुआ। दूरसंचार को छोड़कर अन्य 19 समूहों में तेजी रही। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल में हुई जबरदस्त बिकवाली से दूरसंचार पर दबाव रहा। एयरटेल के शेयर ढाई प्रतिशत के करीब गिरे। धातु समूह में डेढ़ फीसदी से अधिक की तेजी रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सर्वाधिक तीन प्रतिशत टूटे। सेंसेक्स 106.57 अंक की बढ़त में 33,172.98 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसने 33,371.04 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छुआ। लेकिन इसके बाद दोपहर से पहले ही 33,077.13 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी उतर गया।

अंतत: यह सोमवार की तुलना में 107.98 अंक ऊपर 33,174.39 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 3.85 अंक की मामूली तेजी में 10,188 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान का इसका उच्चतम स्तर 10,207.90 अंक और निचला स्तर 10,139.65 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले अपरिवर्तित 10,184.15 अंक पर बंद हुआ। मंझोली और छोटी कंपनियों में भी तेजी रही।

बीएसई का मिडकैप 1.06 प्रतिशत की बढ़त में 16,048.33 अंक पर और स्मॉलकैप 1.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,152.93 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,807 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,844 के शेयर हरे और 807 लाल निशान में रहे, जबकि 156 के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ब्रिटिश सांसदों के सवालों का जवाब नहीं देंगे जुकरबर्ग