सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan Obsessive Personality
Written By

इस कमी से जूझ रहे हैं आमिर खान

इस कमी से जूझ रहे हैं आमिर खान - Aamir Khan Obsessive Personality
बॉलीवुड में एक से एक कलाकार हैं। इन सभी में परफेक्शनिस्ट कहलाते हैं हमारे सुपरस्टार आमिर खान। कुछ समय पहले ही उन्हें चीन की एक कंपनी ने अपना ब्रांड का एम्बेस्डर भी बनाया गया। आमिर इंटरनेशनल पर्सनेलिटी हैं और वे हर कहीं सुपरस्टार माने जाते हैं। 
 
अपनी लाजवाब फिल्मों और उनके किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाले आमिर खान ने हाल ही में अपनी एक कमी का खुलासा किया है। कमी भी ऐसी वैसी नहीं। यकीन नहीं होगा लेकिन आमिर ऑब्सेसिव पर्सनेलिटी से जुझ रहे हैं। जी हां, हमेशा अलग और अनोखे किरदारों को निभाने वाले आमिर में यह कमी है। हालांकि आमिर इस पर काम कर रहे हैं। 
 
आमिर ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि मेरी सबसे बड़ी कमी मेरी ऑब्सेसिव पर्सनेलिटी है। मैं हर उस काम में ओब्सेस्ड हो जाता हूं जिसे मुझे करना होता है। मैं अभी भी इससे निपटने की कोशिश कर रहा हूं और इसे दूर करने के लिए मेरा स्ट्रगल जारी है। 
 
आमिर खान जल्द ही 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नज़र आने वाले हैं। विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी होंगे।