शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 835 अंक चढ़ा
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (18:44 IST)

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 835 अंक चढ़ा

Bombay Stock Exchange | शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 835 अंक चढ़ा
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में लगातार 6 दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी लौट आई और बीएसई का सेंसेक्स 835.06 अंक यानी 2.28 प्रतिशत तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 244.70 अंक यानी 2.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,050.25 अंक पर बंद हुआ।

चौतरफा लिवाली के बीच दूरसंचार, आईटी, टेक, इंडस्ट्रियल्स, पूंजीगत वस्तु समूहों की कंपनियों में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। अन्य सभी समूहों में भी तेजी रही। सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

बजाज फिनसर्व में साढ़े छह प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और एलएंडटी के शेयर साढ़े चार से पांच प्रतिशत तक चढ़े। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 1,115 अंक और निफ्टी 326 अंक लुढ़क गया था।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 2.90 प्रतिशत चढ़कर 14,336.68 अंक पर और स्मॉलकैप 2.31 फीसदी की बढ़त के साथ 14,495.58 अंक पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक़्केई 0.51 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.27 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.32 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.12 प्रतिशत टूट गया।

यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 1.17 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.32 फीसदी लुढ़क गया। सेंसेक्स 438.29 अंक की बढ़त के साथ 36,991.89 अंक पर खुला और इसका ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ता गया। कारोबार के दौरान 37,471.17 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ अंत में यह 2.28 प्रतिशत ऊपर 37,388.66 अंक पर बंद हुआ। इसका दिवस का निचला स्तर 36,730.52 अंक रहा।

बीएसई में कुल 2,818 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,990 में लिवाली और 658 में बिकवाली का जोर रहा जबकि शेष 170 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। निफ्टी भी 104.85 अंक की मजबूती के साथ 10,910.40 अंक पर खुला।
यह ऊपर 11,072.40 अंक तक और नीचे 10,854.85 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 2.26 फीसदी लुढ़ककर 11,050.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 47 के शेयरों में लिवाली और शेष तीन में बिकवाली का जोर रहा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
COVID-19 : पूर्ण बंदी के बाद 1 करोड़ से अधिक यात्रियों ने की हवाई यात्रा