गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स हुआ मजबूत, निफ्टी 12 हजार के पार
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (11:33 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स हुआ मजबूत, निफ्टी 12 हजार के पार

Bombay Stock Exchange | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स हुआ मजबूत, निफ्टी 12 हजार के पार
मुंबई। चीन के बाजारों से सकारात्मक रुख के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और धातु कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 132 अंक बढ़ गया। वहीं निफ्टी 41.30 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 12,223.80 अंक पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 132.13 अंक यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 41,438.15 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 41.30 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 12,223.80 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 1.62 प्रतिशत तक की तेजी आई। अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी तेजी रही। दूसरी ओर, टाइटन में सर्वाधिक 0.94 प्रतिशत की गिरावट रही। एनटीपीसी, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी गिरे।

कारोबारियों के मुताबिक, चीन के केंद्रीय बैंक के देश की गिरती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए नए प्रोत्साहन की घोषणा के बाद घरेलू निवेशकों को एशियाई बाजारों से सकारात्मक रुख मिला। एशियाई बाजारों में, शंघाई, हांगकांग के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि सोल में बाजार में गिरावट का रुख रहा।

शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 58.87 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 208.47 करोड़ रुपए के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे।
ये भी पढ़ें
1 महीने में दिल्ली में अग्निकांड की तीसरी घटना, 52 लोगों की हो चुकी है मौत