शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 अप्रैल 2019 (11:34 IST)

वित्तीय वर्ष के पहले दिन बाजार ने छुई ऐतिहासिक ऊंचाई, सेंसेक्स पहली बार 39 हजार के पार

वित्तीय वर्ष के पहले दिन बाजार ने छुई ऐतिहासिक ऊंचाई, सेंसेक्स पहली बार 39 हजार के पार - Bombay Stock Exchange
मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने नए वित्त वर्ष की शुरुआत गर्मजोशी के साथ की और सेंसेक्स ने 39000 को पार करने का रिकॉर्ड कायम किया।
 
सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स 38675 अंक खुला और 350 अंक के जोरदार उछाल से 39028.67 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया। बाद में सेंसेक्स में कुछ नरमी देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी करीब 90 अंक के उछाल से 11708 अंक को छू गया।

सुबह 10.21 बजे सेंसेक्स 335 अंकों की तेजी के साथ 39 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 39,008 अंकों पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 85 अंकों की तेजी के साथ 11,708 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स में लक्ष्मी विलास बैंक, टाटा स्टील, वेलस्पून कॉर्प लिमिटेड, EIH लिमिटेड और इंडिया सीमेंट में तेजी का माहौल है। निफ्टी में टाटा मोटर्स, वीईडीएल, हिंडाल्को, टाटा स्टील और गेल के शेयरों में तेजी दिख रही है।