• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. 4-day fall in the stock market has caused heavy losses to investors
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मार्च 2021 (20:23 IST)

शेयर बाजार में 4 दिन की गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 5.55 लाख करोड़ रुपए घटी

शेयर बाजार में 4 दिन की गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 5.55 लाख करोड़ रुपए घटी - 4-day fall in the stock market has caused heavy losses to investors
नई दिल्ली। निवेशकों को घरेलू शेयर बाजार में पिछले 4 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के चलते 5.55 लाख करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और रिलांयस इंडस्ट्रीज तथा बैंक शेयरों में बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 562.34 अंक यानी 1.12 प्रतिशत लुढ़ककर 49,801.62 अंक पर बंद हुआ।

पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 1,477.89 अंक यानी 2.88 प्रतिशत नीचे आया है। इस चार दिन की गिरावट के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,55,400.52 करोड़ रुपए घटकर 2,03,71,252.94 करोड़ पर आ गया।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में ओएनजीसी को सर्वाधिक करीब 4.95 प्रतिशत का नुकसान हुआ। एनटीपीसी, सन फार्मा, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो और डॉ. रेड्डीज भी गिरावट में रहे।

सेंसेक्स के केवल चार शेयर आईटीसी, इन्फोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी लाभ में रहे। बीएसई में 2,188 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 795 बढ़त में रहे। कुल 142 कंपनियों के शेयर भाव में कोई बदलाव नहीं हुए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकार करेगी 3 संयुक्त सचिवों, 27 निदेशकों, 13 उप सचिवों की नियुक्ति