एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों का जलवा, 16 स्वर्ण गले में पहने
नई दिल्ली। भारत ने अपने निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ताईपे के ताइयुआन में संपन्न हुई 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में 16 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 25 पदक जीत लिए।
यश वर्धन और श्रेया अग्रवाल ने 3-3 स्वर्ण पदक जीते। प्रतियोगिता के अंतिम दिन सोमवार को यश वर्धन ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष जूनियर स्पर्धा में और श्रेया ने महिला जूनियर स्पर्धा में स्वर्ण जीते। उन्होंने इन स्पर्धाओं में टीम स्वर्ण भी जीते। यश और श्रेया ने इससे पहले मिक्स्ड टीम राइफल जूनियर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते थे।
10 मीटर एयर राइफल पुरुष जूनियर स्पर्धा में भारत ने सभी पदकों की क्लीन स्वीप की। यश ने 249.5 के स्कोर से स्वर्ण, केवल प्रजापति ने 247.3 के स्कोर से रजत और ऐश्वर्य तोमर ने 226.1 के स्कोर से कांस्य पदक जीता।
श्रेया ने 252.5 के स्कोर से स्वर्ण जीता जबकि मेहुली घोष ने 228.3 के स्कोर से कांस्य जीता। कवि चक्रवर्ती को चौथा स्थान मिला लेकिन श्रेया, मेहुली और कवि ने टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। भारत अब 5 अप्रैल से यूएई के अल मिन में होने वाले आईएसएसएफ शॉट गन विश्व कप चरण-2 में हिस्सा लेगा।