रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. TMC leader shot dead in Bengal
Last Updated : बुधवार, 13 नवंबर 2024 (15:29 IST)

बंगाल में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, संदिग्धों से पूछताछ शुरू

बंगाल में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, संदिग्धों से पूछताछ शुरू - TMC leader shot dead in Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल इलाके में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के एक नेता की बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली (shot) मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान जगतदल वार्ड नंबर 12 से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक शॉ के रूप में हुई है।ALSO READ: Manipur : उग्रवादियों ने की महिला की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने लगाया यह आरोप
 
बदमाशों ने कई बार गोली मारी और बम भी फेंके : उन्होंने बताया कि जगतदल पुलिस थाने से कुछ 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान के सामने खड़े शॉ को बदमाशों ने कई बार गोली मारी और उन पर बम भी फेंके। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शॉ को निकटवर्ती भाटपारा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।ALSO READ: Chhattisgarh: सीआरपीएफ के जवान ने की गोली मारकर आत्महत्या
 
उन्होंने बताया कि हमले में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त आलोक राजोरिया भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राजोरिया ने बताया कि हमने जांच शुरू कर दी है। संदिग्धों से पूछताछ शुरू हो चुकी है। हमें इस हत्या में अब तक कोई राजनीतिक संबंध नहीं मिला है। इस हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने जगतदल पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: झारखंड विधानसभा के लिए दोपहर 3 बजे तक 59.28 फीसदी मतदान