मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Cup football qualifying, Slovenia football team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (17:15 IST)

'विश्वकप फुटबॉल क्वालिफाइंग' में भिड़ेंगे स्कॉटलैंड-स्लोवेनिया

World Cup football match
ग्लास्गो। स्कॉटलैंड और स्लोवेनिया अपने अपने घरेलू मैचों में जीत के बाद अब फुटबॉल विश्वकप क्वालिफाइंग में एक दूसरे से भिड़ेंगी जो अब ग्रुप में दूसरे नंबर की स्लोवाकिया से मात्र एक अंक ही पीछे है।
         
स्कॉटलैंड ने अपने घरेलू मैदान पर माल्टा के खिलाफ हुए मैच में क्रिस्टोफ बेरा और लीह ग्रिफिथ के गोल से 2-0 की एकतरफा जीत अपने नाम की। हालांकि टीम कम चुनौती के बावजूद जीत का अंतर बड़ा नहीं कर सकी।
        
वहीं स्लोवेनिया ने एक अन्य ग्रुप एफ मैच में लिथुआनिया को 4-0 से मात दी और गोल अंतर से स्कॉटलैंड से आगे निकल गई। जोसिप इलिसिस ने मैच में 25वें और 61वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किए जबकि बेंजामिन बेर्बिक और वैकल्पिक खिलाड़ी वॉल्टर बिरसा ने आखिरी 10 मिनट में दो और गोल किए। 
       
स्लोवेनिया और स्कॉटलैंड के अब 14-14 अंक हो गए हैं और वह स्लोवाकिया से केवल एक अंक ही पीछे है जिसे ग्रुप में शीर्ष टीम इंग्लैंड ने 2-1 से मात दे दी। स्कॉटलैंड अब स्लोवाकिया की मेज़बानी करेगा और अपने आखिरी दो मैचों के लिए स्लोवेनिया के दौरे पर जाएगा जबकि स्लोवाकिया अपना अगला मैच घरेलू मैदान पर माल्टा से खेलेगा। 
       
स्लोवेनिया की टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इंग्लैंड ग्रुप में पांच अंकों के अंतर से आगे है। नौ टीमों वाले यूरोपियन ग्रुप की विजेता टीम अगले वर्ष रूस के लिए सीधे ही क्वालीफाई कर लेगी जबकि आठ सर्वश्रेष्ठ उपविजेता टीमें प्लेऑफ में उतरेंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रोहन बोपन्ना की 'यूएस ओपन' में चुनौती समाप्त