शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football tournament, star football player
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (17:07 IST)

प्रदर्शनी मैच में दिखेंगे दिग्गज फुटबॉलर

Football tournament
मुंबई। भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों को अगले महीने से शुरू होने वाले फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप से पूर्व यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में बुधवार को होने वाले प्रदर्शनी मैच में दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा।
        
डीवाई स्टेडियम में रखे गए  इस मैच में प्रवेश के लिए  प्रशंसकों को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा जबकि उन्हें यहां कार्लोस वाल्डेरामा, फर्नांडो मोरिनतेस, मार्सेल डेसाइली, जार्ज कैम्पोस और एमानुएल एम्युनेके जैसे दिग्गजों को सामने से देखने का मौका होगा। एम्युनेके यहां स्टेडियम में प्रदर्शनी मैच में खेलने के अलावा नवी मुंबई चरण की ट्रॉफी का अनावरण भी करेंगे। 
 
दिग्गजों को मुफ्त में देखने के अलावा प्रशंसकों को यहां फीफा ट्रॉफी को नज़दीक से देखने और उसके साथ तस्वीरें लेने का भी मौका होगा। स्थानीय आयोजन समिति के प्रोजेक्ट निदेशक जॉय भट्टाचार्य ने कहा कि फुटबॉल प्रशंसकों के लिए तो यह सपने के पूरा होने जैसा है।
         
उन्होंने कहा, हमारे लि  इन दिग्गजों में से किसी एक का आना ही सम्मान की बात है लेकिन हमारे यहां पांच दिग्गज आ रहे हैं जो सपना ही है। यह मुंबई के प्रशंसकों के लिए  जीवन का अनोखा अनुभव होगा और उन्हें यहां इसका फायदा लेने के लिए  आना चाहिए। फीफा दिग्गज खिलाड़ी साथ ही फेसबुक पर प्रशंसकों के सवालों के भी जवाब देंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
'विश्वकप फुटबॉल क्वालिफाइंग' में भिड़ेंगे स्कॉटलैंड-स्लोवेनिया