सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu Pullela Gopichand
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (20:48 IST)

पीवी सिंधु ने गोपीचंद के लिए बनाई फिल्म

पीवी सिंधु ने गोपीचंद के लिए बनाई फिल्म - PV Sindhu Pullela Gopichand
नई दिल्ली। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू कल शिक्षक दिवस के मौके पर अपने कोच पुलेला गोपीचंद को डिजिटल फिल्म में जरिए सम्मान देने के लिए फिल्म निर्माता बनीं।
 
सिंधू ने गेटोरेड इंडिया के साथ पहली बार सह निर्माता बनी हैं। उनकी प्रभावपूर्ण डिजिटल फिल्म #आईहेटमाईटीचर में दर्शाया है कि आखिर जिनसे आप प्यार करते हैं उनसे नफरत करना क्यों सही है।
 
सिंधू ने कहा कि कोच लगातार काम करते हैं और मेरे लिए उन्होंने बड़े सपने देखे। उन्होंने मेरे भरोसा को फिर से मजबूत किया। गेटोरेड के साथ इस फिल्म का काम करना मेरे दिल के काफी करीब है और श्रेष्ठ हासिल करने की कोशिश में लगातार काम करने के लिए मैं उनकी आभारी हूं। 
 
उन्होंने कहा कि इस शिक्षक दिवस के मौके पर, मैं अपनी सारी सफलता उन्हें समर्पित करती हूं और सभी से अपील करती हूं कि अपने जीवन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने वालों का सम्मान करें। हम जितना अपने ऊपर विश्वास करते हैं उससे अधिक हम पर विश्वास करने और हमें बेहतर करने के लिए जोर लगाने के लिए अपने शिक्षकों से नफरत करें। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
परिणीति चोपड़ा का 'दिल' इस भारतीय क्रिकेटर पर आया