सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Saina Nehwal,Honorary Ceremony
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (19:00 IST)

बैडमिंटन का नया सुपर पॉवर बन रहा है भारत : सिंधु-साइना

बैडमिंटन का नया सुपर पॉवर बन रहा है भारत : सिंधु-साइना - PV Sindhu, Saina Nehwal,Honorary Ceremony
नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतने वाली पीवी सिंधु और कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल ने केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल द्वारा यहां आयोजित सम्मान समारोह में गुरुवार को एक स्वर में कहा कि भारत बैडमिंटन की नई सुपर पॉवर बन रहा है।
 
खेलमंत्री गोयल ने अपने निवास पर भारतीय बैडमिंटन की इन दोनों दिग्गज महिला खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया था। समारोह में राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, साइना के कोच विमल कुमार और शीर्ष पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत भी मौजूद थे। गोयल ने सभी खिलाड़ियों और कोचों को चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
 
सिंधु और साइना तथा उनके कोचों ने इस अवसर पर सरकार और खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद करते हुए कहा कि पीएम सर खुद खेलों में बहुत दिलचस्पी लेते हैं और खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं। यह हम सभी के लिए बड़े गर्व की बात है। खिलाड़ियों को कोई टूर्नामेंट खेलने और अच्छा परिणाम देने के बाद जब ऐसा सम्मान मिलता है तो उसका मनोबल ऊंचा हो जाता है।
 
विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में रजत जीतने वाली सिंधु ने कहा कि बैडमिंटन इस समय नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है। खिलाड़ी लगातार अच्छे परिणाम दे रहे हैं। मेरा फाइनल मुकाबला बहुत मुश्किल था और यह बैडमिंटन इतिहास के सबसे लंबे मैचों में से एक था। मैंने अपनी ओर से भरपूर कोशिश की थी। 20-20 के स्कोर पर परिणाम किसी के पक्ष में भी जा सकता था। जापानी खिलाड़ी ने भी शानदार खेल दिखाया।
 
विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक के जरिए अपने आत्मविश्वास में वापसी करने वाली साइना ने कहा कि भगवान की दया है कि मैं अपने पैरों पर खड़ी हो सकी। मैं विश्वास दिलाती हूं कि आगे भी अच्छा प्रदर्शन करूंगी। मैं अपने सभी शुभचिंतकों को भी धन्यवाद देना चाहती हूं।
 
साइना ने साथ ही कहा कि सरकार और गोयल सर हमें लगातार अपना समर्थन दे रहे हैं और सुविधाएं भी मिल रही हैं। मुझे लगता है कि अब चैंपियन तैयार करना मुश्किल नहीं है क्योंकि जैसी सुविधाएं मिल रही हैं वे खिलाड़ियों के लिए बहुत कारगर है, लेकिन खिलाड़ियों को खुद भी अच्छा करना होगा और परिणाम देने होंगे। भारतीय टीम अब चीन, जापान और कोरिया जैसी मजबूत टीम बन चुकी है। 
 
विश्व चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे शीर्ष पुरुष खिलाड़ी श्रीकांत ने कहा कि मैं पिछले महीने भी यहां एक स्वागत समारोह में आया था। मैं सरकार को उसके सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। किसी टूर्नामेंट में खेलने और वापस आने पर ऐसा स्वागत मिलने से किसी भी खिलाड़ी का मनोबल ऊंचा होता है। मैं अपने कोच गोपी सर को भी उनके लगातार सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं क्वार्टर फाइनल में हार गया था लेकिन मैंने वहां से बहुत कुछ सीखा है।
 
राष्ट्रीय कोच गोपीचंद ने कहा कि हमारे साथ इस समय 2 विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता बैठे हैं। पिछले 2 ओलंपिक और कई विश्व चैंपियनशिप में हमने लगातार कई अच्छे परिणाम दिए। हमारे खिलाड़ी टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और कोई न कोई जरूर खिताब जीतता है।
 
साइना के कोच विमल ने कहा कि खिलाड़ी लगातार अच्छे परिणाम दे रहे हैं और यह सबकुछ सरकार के सहयोग से ही संभव हो पा रहा है। हमारे पास भविष्य के लिए अच्छे युवा खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं और जिस तरह ए सीनियर खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं उससे मुझे लगता है कि हम जल्द ही थॉमस या उबेर कप में खिताब जीतेंगे।
 
सम्मान समारोह से पहले काफी तेज़ बारिश आ गई जिसके कारण समारोह को लॉन में लगे टैंट से हटाकर खेलमंत्री के निवास में करना पड़ा। बारिश के कारण मीडियाकर्मियों को समारोह के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। समारोह में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडियाकर्मी खचाखच भरे हुए थे और भारी शोर शराबे के कारण खेलमंत्री को उठकर खुद शांति की अपील करनी पड़ी।
 
खेलमंत्री गोयल ने सिंधु के फाइनल को याद करते हुए कहा कि मैं रात को वह मैच देख रहा था। मुकाबला इतना जबरदस्त था कि धड़कनें तेज़ होती जा रही थीं। मैं समझता हूं कि जिस तरह ए 2 खिलाड़ी हमारे पास हैं हम तो विश्व चैंपियन हैं। सिंधु और साइना की लोकप्रियता देश में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की लोकप्रियता से कहीं कम नहीं है।
 
गोयल ने इन तीनों बैडमिंटन स्टार से आग्रह किया कि खेल मंत्रालय एक खेल संग्रहालय खोलने जा रहा है और आप उस संग्रहालय के लिए अपने अपने एक रैकेट दें। गोयल ने साथ ही कहा कि और भी खिलाड़ियों से ऐसी ही अपील की जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से देश का मान सम्मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री खुद खेलों को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहते हैं। इनकी मेहनत लाखों खिलाड़ियों के लिए आदर्श बनेगी और अगले ओलंपिक में हमें ज्यादा से ज्यादा पदक मिलेंगे। (वार्ता)