सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boxing Cuba
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (11:02 IST)

विश्व चैंपियनशिप में क्यूबा का दबदबा बरकरार

विश्व चैंपियनशिप में क्यूबा का दबदबा बरकरार - Boxing Cuba
हैम्बर्ग। मुक्केबाजी में पारंपरिक महाशक्ति क्यूबा ने 19वीं विश्व चैंपियनशिप में अपना दबदबा बरकरार रखा है और उसके 4 मुक्केबाज फाइनल में पहुंच गए जिससे फाइनल में उसके मुक्केबाजों की संख्या 7 हो गई।
 
पिछली बार 2015 में हुई चैंपियनशिप में क्यूबा ने 7 स्वर्ण पदक जीते थे। उज्बेकिस्तान के 4 मुक्केबाज फाइनल में पहुंचे हैं जबकि कजाखस्तान के 3 मुक्केबाजों ने फाइनल में जगह बनाई है।
 
भारत का अभियान शुक्रवार को खत्म हो गया, जब गौरव बिधूड़ी (56 किलो) सेमीफाइनल में हार गए। भारत की झोली में 1 कांस्य पदक ही आया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शारापोवा अमेरिकी ओपन के अंतिम 16 में, सिलिच बाहर