गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu Nozomi Okuhara
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 अगस्त 2017 (19:10 IST)

सिंधू और ओकुहारा के बीच वो 73 शॉट की रेली (वीडियो)

सिंधू और ओकुहारा के बीच वो 73 शॉट की रेली (वीडियो) - PV Sindhu Nozomi Okuhara
बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के सबसे लंबे मैच में नोज़ोमी ओकुहारा ने पीवी सिंधू को 21-19, 20-22, 22-20 से हरा तो दिया, लेकिन यह हार संघर्षपूर्ण हार थी। सिंधू खूब लड़ी और हारकर भी दिल जीत लिया। हालांकि स्कोर से पता चलता है कि ऊंट किसी भी करवट बैठ सकता था, लेकिन 110 मिनट चले मैच में कठिन परिश्रम के बावजूद सिंधू खिताब से बहुत पास आकर उसे जीतते जीतते रह गईं। 
 
मैच रोमांच से भरपूर था और दोनों ही खिलाड़ियों ने उच्च स्तर का खेल दिखाया। दोनों के बीच 73 शॉट की रैली देखने लायक थी। यह रैली देखने लायक थी और इसी के कारण इस मैच को आप बेटमिंटन इतिहास का सबसे रोचक मैच कह सकते हैं। 
 
73 शॉट लंबी इस रैली को सिंधू ने जीता और इसी की बदौलत वे दूसरा गेम जीतने में सफल रहीं। एक के बाद एक बेहतरीन शॉट दोनों खिलाड़ियों ने दिखाए और रैली लंबी होती चली गई। कोई हार मानने को राज़ी ही नहीं था आखिरकार 73वें शॉट में ओकुहारा नीचे गिरीं और इस तरह गेम सिंधू ने जीता। देखिए आप भी बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप का यह बेहद रोचक वीडियो।  
 
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई बना रहा है महिला टीम के लिए भारत 'ए' दौरों की योजना