रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wimbledon federer Success secret his balance
Written By Author मयंक मिश्रा
Last Updated : रविवार, 8 जुलाई 2018 (14:15 IST)

विंबलडन में हिट हैं फेडरर, जानिए क्या है वजह

विंबलडन में हिट हैं फेडरर, जानिए क्या है वजह - Wimbledon federer Success secret his balance
जोकोविच के अनुसार ग्रास कोर्ट्स पर रोजर फेडरर की सफलता का राज उनका बैलेंस है। फेडरर को बहुत कम ही फिसलते या गिरते हुए देखा गया है। शुक्रवार को विंबलडन में ज्यादा गर्मी होने की वजह से कोर्ट के ऊपरी सतह पर शायद मिट्टी की पकड़ ढीली थी और इससे बॉल बॉय से लेकर खिलाड़ी तक फिसलते और गिरते रहे।
 
 
मगर फेडरर को इससे कोई परेशानी नहीं हो रही थी और लेनार्ड स्ट्रफ भी पूरी कोशिशों के बावजूद फेडरर पर दबाव नहीं बना पा रहें थे। स्ट्रफ अपने पहले दोनों मैचों में पहले दोनों सेट हारकर भी मैच जीत गए थे। मगर उनका फेडरर के खिलाफ ऐसा दोहरा पाने का वे खुद भी नहीं सोच रहें होंगे और इसलिए उनका तीसरे सेट में खेल थोड़ा बुझा हुआ था। वहीँ चिलिच, वावरिंका और दिमित्रोव के बाहर हो जाने से फेडरर की राह और आसान हो गई है।
 
 
सेंटर कोर्ट के पहले मैच में सैम क्वेरी ने मोफिल्स से पहला सेट जीत लिया था। दूसरे सेट की शुरुआत में मोंफिल्स फिसल गए थे और उनको फिजियोथेरेपी के लिए मेडिकल ब्रेक लेना पड़ा। जहां मैच ख़त्म हुआ लग रहा था, इस ब्रेक के चलते सैम की लय बिगड़ गई और मोंफिल्स को संभलने का मौका मिल गया। 
 
मैच के फिर से शुरू होने के बाद से मोंफिल्स ने सैम की सर्विस को हावी नहीं होने दिया और बेहतर कोर्ट कवरेज होने चलते वे मैच जीतने में कामयाब रहे। एक और जहां मोंफिल्स के लिए फिसलना फायदेमंद रहा ऐसा होना क्रिस्टीना के लिए नुकसानदायक रहा। सेरेना के खिलाफ पहले सेट में क्रिस्टीना एक सर्विस ब्रेक से आगे चल रहीं थीं पर पहले सेट के लिए सर्विस करने के दौरान वे फिसल गई थी। और इसके बाद वे संभल नहीं पाई, सेरेना ने मैच सीधे सेटों में जीत लिया। 
 
गिरने का सिलसिला सिर्फ कोर्ट तक ही सीमित नहीं था। महिलाओं के ड्रॉ में वरीयता प्राप्त खिलाडियों का गिरना भी जारी रहा। वीनस और मेडिसन किइस शुक्रवार को हार गई और इनकी हार के साथ ही अब टॉप 10 वरीयता की खिलाडियों में सिर्फ हालेप और प्लिसकोवा ही बचीं हुईं हैं। जिसमें शुक्रवार को प्लिसकोवा भी मुश्किलों से ही जीतीं थीं। विंबलडन इस साल गर्मी से खासा परेशान है, और यहां तापमान 33 डिग्री तक पहुंचने की संभावनाएं हैं।
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : राकृतिक को क्रोएशिया के 1998 के प्रदर्शन को पीछे छोड़ने की उम्मीद