गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Viswanathan Anand wins World Rapid Chess Championship
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (12:16 IST)

विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड शतरंज खिताब जीता

विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड शतरंज खिताब जीता - Viswanathan Anand wins World Rapid Chess Championship
नई दिल्ली। विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद विश्वनाथन आनंद ने शानदार लय बरकरार रखते हुए रियाद में विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप खिताब जीत लिया।
 
आनंद ने दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी कार्लसन को नौवें दौर में हराकर 2013 विश्व चैंपियनशिप में मिली हार का बदला चुकता कर लिया। उन्होंने 2013 में यह खिताब कार्लसन को गंवाया था जबकि 2003 में उन्होंने फाइनल में ब्लादीमिर क्रैमनिक को हराकर खिताब जीता था। वे आखिरी 5 राउंडों की शुरुआत के वक्त संयुक्त दूसरे स्थान पर थे, जब रूस के ब्लादीमिर फेडोसीव और इयान नेपोम्नियाश्चि के भी 15 में से 10-5 अंक थे। आनंद ने टाईब्रेकर में फेडोसीव को 2-0 से हराकर खिताब जीता।
 
आनंद ने 14वें राउंड में सफेद मोहरों से रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक को हराने से पहले 2 ड्रॉ खेले। दूसरी ओर कार्लसन को रूस के ब्लादीस्लाव अर्तेमीव ने ड्रॉ पर रोका जिससे आनंद उनके साथ संयुक्त शीर्ष पर आ गए। आखिरी दौर में आनंद ने चीन के बू शियांग्जी से ड्रॉ खेला जबकि कार्लसन को ग्रिसचुक के हाथों अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी।
 
15 दौर के बाद आनंद 6 जीत और 9 ड्रॉ के बाद अपराजेय रहे। इस सत्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे आनंद ने वर्ष का अंत खिताबी जीत से करके नए सत्र के लिए उम्मीदें जगाई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आनंद ने जीता विश्व रैपिड खिताब, बोले...