MP : दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, सरपंच सहित 8 लोगों पर FIR
शिवपुरी जिले में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में सरपंच समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। घटना 26 नवंबर की है। मीडिया खबरों के मुताबिक शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थानांतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है।
मामले में सुभाषपुरा सरपंच सहित उसके स्वजन ने अपने मामा के यहां आए युवक को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।