शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Viewers allowed to watch football and baseball matches in Japan
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 जुलाई 2020 (16:58 IST)

जापान में फुटबॉल और बेसबॉल मैचों को देखने के लिए दर्शकों को अनुमति मिली

जापान में फुटबॉल और बेसबॉल मैचों को देखने के लिए दर्शकों को अनुमति मिली - Viewers allowed to watch football and baseball matches in Japan
टोक्यो। जापान के पेशेवर बेसबॉल और फुटबॉल लीग के मैचों में इस सप्ताह से दर्शकों को आने की अनुमति दी जाएगी। दोनों लीग के प्रमुखों ने सोमवार को यह घोषणा की। फुटबॉल और बेसबॉल अधिकारियों ने कहा कि प्रशंसकों को पहली बार शुक्रवार को स्टेडियम में आने की अनुमति मिलेगी। अधिकतम 5000 दर्शकों और 10 हजार से कम क्षमता वाले स्टेडिमयों में 50 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि वे 1 अगस्त से 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में लाने की योजना पर काम कर रहे हैं। 
 
जापानी फुटबॉल लीग, जे लीग के प्रमुख मित्सुरू मुराइ ने कहा, ‘हम इस दिशानिर्देश पर करीबी नजर रखेंगे और देखेंगे कि क्या इसमें महत्वपूर्ण बदलाव होता है। अगर कोई बड़ा बदलाव नहीं होता है तो हम मूल योजना के अनुसार आगे बढ़ेंगे।’ जापान में कोरोनावायरस के कारण लगभग 1000 लोगों की मौत हुई है लेकिन हाल में टोक्यो में मामले बढ़े हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में शानदार कप्तान साबित होंगे : क्रॉली