• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes West Indies Test Series
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 जुलाई 2020 (17:37 IST)

बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में शानदार कप्तान साबित होंगे : क्रॉली

बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में शानदार कप्तान साबित होंगे : क्रॉली - Ben Stokes West Indies Test Series
साउथम्प्टन। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जक क्रॉली का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ नियमित कप्तान जो रूट की जगह टीम की कमान संभालने वाले बेन स्टोक्स को कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि वह पहले से ही टीम के ‘बड़े नेतृत्वकर्ता की तरह’ है। रूट बुधवार से शुरु हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहेंगे। एजिस बाउल में खेले जाने वाले इस मैच के लिए इंग्लैंड के विश्व कप के हीरो स्टोक्स को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
 
क्रॉली ने कहा, ‘बेन (स्टोक्स) पहले ही टीम में बड़े नेतृत्वकर्ता की तरह है, इसलिए उन्हें पहले टेस्ट में कप्तानी करने में कोई समस्या नहीं आएगी। क्रॉली ने कहा, ‘उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है और बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं इसलिए वह बहुत अच्छा कप्तान बनने जा रहे हैं।’ पिछले साल नवंबर में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण करने वाले 22 साल के क्रॉली ने पिछले सप्ताह तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दोनों पारियों में 43 और 34 रन बना थे। 
 
चार टेस्ट में 27.33 की औसत रखने वाले इस युवा बल्लेबाज ने इस दौरान जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड जैसे गेंदबाजों का सामना किया था। क्रॉली ने कहा, ‘यह उतना अजीब नहीं लगा, जितना मैंने सोचा था। बेन ने खेल की शुरुआत में कहा कि वह चाहता है कि यह वास्तव में प्रतिस्पर्धी मुकाबला हो और मुझे लगता है कि यह वैसा ही था।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘इस मैच में सभी गेंदबाजों को अच्छा मौका मिला, ऐसे में टेस्ट की तैयारी के नजरिए से यह अच्छा था।’ उन्होंने कहा, ‘वे (वुड और आर्चर) तेज गति से गेंदबाजी कर रहे थे, वे नेट पर भी ऐसा ही कर रहे थे। वे दोनों तरोताजा दिख रहे हैं और यह अच्छा है कि जोफ्रा की कोहनी अब ठीक हो गई है और वह पूरी तरह से फिट है।’ इस श्रृंखला को प्रशंसकों के बिना जैव-सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्थगित है जिसकी वापसी इस मैच से होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ISL ने 2021-22 सत्र के लिए 4 विदेशी खिलाड़ियों के नियम को स्वीकृति दी