शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. First match at Wembley without spectators, 82 people lost their jobs?
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जून 2020 (13:47 IST)

पहली बार वेम्बले में दर्शकों के बिना हुआ मैच, चली गई 82 लोगों की नौकरी?

पहली बार वेम्बले में दर्शकों के बिना हुआ मैच, चली गई 82 लोगों की नौकरी? - First match at Wembley without spectators, 82 people lost their jobs?
लंदन। कोरोनावायरस महामारी के कारण पहली बार 90000 की क्षमता वाले वेम्बले स्टेडियम में दर्शकों के बिना मैच हुआ जबकि महामारी के आर्थिक दुष्प्रभावों के चलते इंग्लैंड फुटबॉल संघ ने 82 नौकरियां खत्म करने का फैसला किया है। 
 
इंग्लैंड फुटबॉल संघ ने कोरोना महामारी के कारण 30 करोड़ पाउंड के नुकसान का अनुमान लगाया है। इसकी भरपाई के लिए उठाए जाने वाले कदमों के तहत 82 नौकरियां खत्म की जाएंगी। 
 
वेम्बले में लीग टू के प्लेऑफ फाइनल में नार्थम्पटन ने एक्सेटर को हराया लेकिन सामाजिक दूरी के नियम के चलते खिलाड़ियों ने पदक और ट्रॉफी खुद ही उठाई। 
 
13 साल पहले वेम्बले स्टेडियम बनने के बाद से पहली बार दर्शकों के बिना मैच खेला गया है। आने वाले समय में एफए कप सेमीफाइनल और फाइनल भी खाली स्टेडियम में खेला जाएगा जिससे राजस्व का भारी नुकसान होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया जिम्बाब्वे वनडे श्रृंखला स्थगित