शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Cases in India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जून 2020 (11:14 IST)

भारत में कोरोना वायरस के 18,522 नए मामले, 418 की मौत

भारत में कोरोना वायरस के 18,522 नए मामले, 418 की मौत - Corona Cases in India
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के एक दिन में 18,522 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले मंगलवार को बढ़कर 5,66,840 हो गए, जिनमें से 418 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,893 हो गई।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार देश में 2,15,125 लोगों का इलाज जारी है,जबकि 3,34,821 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर चला गया है।
 
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 418 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 181 लोग महाराष्ट्र के हैं।
 
इसके बाद तमिलनाडु में 62, दिल्ली में 57, गुजरात तथा कर्नाटक में 19-19, पश्चिम बंगाल में 14, उत्तर प्रदेश में 12, आंध्र प्रदश में 11, हरियाणा में 9, मध्य प्रदेश में 7, राजस्थान तथा तेलंगाना में 6-6, पंजाब में 5, झारखंड में 3, बिहार तथा ओडिशा में 2-2 और असम, जम्मू-कश्मीर तथा उत्तराखंड में 1-1 व्यक्ति की जान गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'सिंदूर' और 'चूड़ी' से महिला का इनकार, पति को मिला तलाक