फीफा अधिकारी ने डीवाई पाटिल स्टेडियम का मुआयना किया
नवी मुंबई। फुटबॉल की विश्व संचालन सस्था फीफा के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम का मुआयना किया, जो अंडर-17 विश्व कप मैचों की मेजबानी के 6 स्थलों में से एक है। भारत पहली बार फीफा विश्व कप की मेजबानी कर रहा है, जो 6 अक्टूबर से शुरू होगा।
सूत्रों ने कहा कि फीफा के महा समन्वयक पावेल लुजानोव ने स्टेडियम का मुआयना किया और इसकी तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारी ने कहा कि अधिकारी के कोलकाता जाने की संभावना है, जहां वे एक रिपोर्ट सौंपेंगे।
अधिकारी के मुताबिक स्टेडियम सौंपने का अंतिम फैसला जल्द ही लिए जाने की उम्मीद है। विश्व कप के अन्य स्थल गुवाहाटी, कोलकाता, दिल्ली, कोच्चि और गोवा हैं। (भाषा)