रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Deepika Pallikal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (16:28 IST)

पल्लीकल ने सैन फ्रांसिस्को ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

पल्लीकल ने सैन फ्रांसिस्को ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया - Deepika Pallikal
चेन्नई। भारतीय खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने महिला वर्ग के मुकाबले में अमेरिका की ओलिविया ब्लैचफोर्ड को 13-11, 11-6, 11-9 से हराकर पीएसए वर्ल्ड टूर के सैन फ्रांसिस्को ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 
उन्होंने इस तरह 2 दिन में 2 वरीय खिलाड़ियों पर जीत दर्ज की। पहले दौर में दीपिका ने चौथी वरीय एमिली विटलॉक को हराया था। यह 2014 के बाद उनका बड़ा पीएसए वर्ल्ड टूर सेमीफाइनल होगा। वे 6ठी वरीय विटलॉक के खिलाफ जिस शानदार लय में थीं, अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी के साथ भी उसी लय में दिखाई दीं।
 
अब वे बुधवार को सेमीफाइनल में मलेशिया की 8 बार की विश्व चैंपियन और दूसरी वरीय निकोल डेविड से भिड़ेंगी जिन्होंने इंग्लैंड की 5वीं वरीय विक्टोरिया लस्ट को 76 मिनट में 11-5, 7-11, 11-6, 9-11, 12-10 से मात दी। राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा ने पल्लीकल की काफी तारीफ की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूरेएशिया कप में एशिया की अगुवाई करेंगे अर्जुन अटवाल