मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Joshna Chinappa, Deepika Pallikal
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (20:55 IST)

पल्लीकल और चिनप्पा 'एशियाई स्क्वॉश' के फाइनल में

पल्लीकल और चिनप्पा 'एशियाई स्क्वॉश' के फाइनल में - Joshna Chinappa, Deepika Pallikal
चेन्नई। जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल कार्तिक ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीते जिससे एशियाई स्‍क्‍वॉश चैंपियनशिप में पहली बार ऑल इंडियन फाइनल होगा। दोनों खिलाड़ियों ने शनिवार को यहां विपरीत हालात में जीत दर्ज की।
 
पल्लीकल ने शीर्ष वरीय हांगकांग की एनी एयू को 11-9, 7-11, 11-7, 11-9 से हराया जबकि दूसरी वरीय चिनप्पा ने हांगकांग की छठी वरीय तोंग विंग को 11-6, 11-4, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पल्लीकल ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली खिलाड़ी को 50 मिनट में हराया।
 
हांगकांग की दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ पल्लीकल की यह सिर्फ तीसरी जीत है जबकि सात बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ चिनप्पा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया। विरोधी खिलाड़ी ने तीसरे गेम में कुछ टक्कर दी लेकिन यह नाकाफी था।
 
इससे पहले पुरुष वर्ग के शीर्ष वरीय हांगकांग के मैक्स ली ने तीसरे वरीय मलेशिया के नफीजवान अदनान को 51 मिनट में 12-10, 11-6, 11-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 10 : दिल्ली और पंजाब लड़ेंगे अस्तित्व की लड़ाई...