बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Deepika Pallikal, Joshna Chinappa
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अगस्त 2017 (23:58 IST)

पल्लीकल को हराकर जोशना चीन ओपन के मुख्य ड्रॉ में

Deepika Pallikal
शंघाई। जोशना चिनप्पा भारतीय टीम की अपनी साथी दीपिका पल्लीकल को हराकर बुधवार को यहां 100000 डॉलर इनामी पीएसए चीन ओपन स्‍क्‍वॉश टूर्नामेंट के महिला एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में सफल रही। इन दो स्टार खिलाड़ियों के बीच हर बार की तरह इस बार भी कड़ा मुकाबले देखने को मिला।
 
पिछले हफ्ते अपना 15वां महिला एकल राष्ट्रीय खिताब जीतने वाली जोशना ने पल्लीकल को अंतिम क्वालीफाइंग राउंड में 7-11, 11-5, 11-6, 7-11, 11-8 से हराया। जोशना ने इसी साल एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में भी पल्लीकल को हराया था। चौदहवीं रैंकिंग के साथ दुनिया की शीर्ष भारतीय खिलाड़ी जोशना ने कल अपने पहले क्वालीफाइंग राउंड में चीन की डुआन सी यू को हराया था।
 
दुनिया की 22वें नंबर की खिलाड़ी पल्लीकल ने भी पहले दौर में पांच गेम में दुनिया की पूर्व नंबर दो खिलाड़ी इंग्लैंड की जेनी डनकाफ को हराया था। भारत के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी सौरव घोषाल ने मिस्र के उमर अब्देल मेगिद को 11-9, 6-11, 11-9, 11-1 से हराकर पुरुष एकल मुख्य ड्रा में जगह बनाई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चौथे वनडे के लिए स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा