बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Premadasa Stadium, Colombo, India-Sri Lanka ODI
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (00:10 IST)

चौथे वनडे के लिए स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा

चौथे वनडे के लिए स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा - Premadasa Stadium, Colombo, India-Sri Lanka ODI
कोलंबो। पिछले वनडे मैच के दौरान हुए दर्शकों के उपद्रव के बाद भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को यहां प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले चौथे वनडे के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि स्टेडियम में लगभग 1000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है। 
           
पल्लेकेल में हुए तीसरे वनडे के दौरान जब भारतीय टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी, तभी अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से गुस्साए दर्शकों ने मैदान पर पानी की बोतलें फेंककर अपना विरोध जताया था। दर्शकों के इस उपद्रव की वजह से खेल को 32 मिनट तक रोकना पड़ा था। 
 
चौथे वनडे में इस तरह की घटना को रोकने के लिए 35000 सीटों वाले प्रेमदासा स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि स्टेडियम में लगभग 1000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है, जबकि सीसीटीवी से स्टेडियम के भीतर दर्शकों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि मैच के दौरान यदि कोई दर्शक फिर से खिलाड़ियों पर बोतल फेंकता नजर आया तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम मेजबान श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने के बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज में भी 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाए हुए है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दुलीप ट्रॉफी में कप्तानी संभालेंगे रैना, मुकुंद और पार्थिव