ओलंपिक के रद्द होने से खेल महासंघों की वित्तीय स्थिति गड़बड़ाई
लुसाने। कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक के स्थगित और खेल गतिविधियां ठप्प होने से अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों की वित्तीय स्थिति प्रभावित हो रही है।
कई ऐसे खेल हैं जो ओलंपिक का हिस्सा हैं और अपनी कमाई के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से हर 4 साल में मिलने वाली धनराशि पर निर्भर हैं।
एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय महासंघ के अधिकारी ने कहा, ‘स्थिति तनावपूर्ण और निराशाजनक है। मूल्यांकन किया जाएगा लेकिन कई की नौकरियां खतरे में हैं।’ टोक्यो ओलंपिक में 28 अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों को उपस्थित होना था और उन्हें आईओसी से पर्याप्त धनराशि मिलनी थी।
लेकिन खेलों के 2021 तक स्थगित होने से उन्हें अभी यह धनराशि नहीं मिल पाएगी।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक ग्रीष्म खेलों के संघ के महासंघ (एएसओआईएफ) के महासचिव एंड्रयू रेयान ने कहा, ‘हमारे कई अंतरराष्ट्रीय महासंघ हैं जिनके पास पर्याप्त धनराशि जमा है लेकिन अन्य महासंघ अलग तरह के व्यावसायिक ढांचे पर चलते हैं।
उनकी आय का स्रोत प्रमुखखेल प्रतियोगिताएं हैं जो कि निलंबित हैं। अगर उनके पास पर्याप्त धनराशि जमा नहीं होगी तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।’
अंतरराष्ट्रीय महासंघों में धन वितरण के लिए एएसओआईएफ ही जिम्मेदार होता है। टोक्यो खेलों में शामिल किए गए कराटे, सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग, क्लाइंबिंग तथा बेसबाल-सॉफ्टबाल यह धनराशि पाने के पात्र नहीं हैं।