गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World swimming championship in search of new date: Fina
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (18:22 IST)

विश्व तैराकी चैंपियनशिप नई तारीख की तलाश में : फिना

विश्व तैराकी चैंपियनशिप नई तारीख की तलाश में : फिना - World swimming championship in search of new date: Fina
रोम। कोविड-19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक के नई तारीखों की घोषणा के बाद फिना (विश्व में तैराकी प्रतियोगिता का संचालन करने वाली इकाई) अगले विश्व चैंपियनशिप के लिए नई तिथि की तलाश में है। 
 
हर 2 साल में होने वाली इस चैंपियनशिप का आयोजन जापान के फुकुओका में 16 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तक होना था। 
 
सोमवार को टोक्यो ओलंपिक की तारीखों को एक साल आगे बढा दिया और अब उसका आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक होगा। 
 
ऐसे में फिना के पास दो विकल्प बचते हैं जिसमें इसका आयोजन सितंबर-अक्टूबर 2021 या फिर मई-जून (2022) में करना शामिल है। 
 
चैंपियनशिप को हालांकि एक साल तक टालने का फैसला मुश्किल हो सकता है क्योंकि 2022 में पहले से राष्ट्रमंडल खेलों, यूरोपीय तैराकी चैंपियनशिप, पैन-पैसेफिक चैंपियनशिप और वाटर पोलो चैंपियनशिप जैसी अहम प्रतियोगिताए हैं।
 
फिना के कार्यकारी निदेशक कॉर्नेल मारकुलसु ने मंगलवार को द एसोसिएटेड प्रेस को बताया, 'हम पहले फुकुओका की जानकारी लेंगे, साझेदारों से चर्चा करेंगे, टेलीविजन और दूसरे मुद्दे पर विचार करने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।' 
 
मारकुलसु ने कहा, ‘फिना को कोई फैसला करने के लिए दो सप्ताह का समय चाहिए।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
शेन वॉर्न की क्रिकेट टीम के कप्तान हैं भारतीय क्रिकेटर गांगुली