शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Not making new schedule of Olympic qualifier immediately: IOC
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मार्च 2020 (22:26 IST)

ओलंपिक क्वालीफायर का तुरंत नया कार्यक्रम नहीं बनाए : IOC

ओलंपिक क्वालीफायर का तुरंत नया कार्यक्रम नहीं बनाए : IOC - Not making new schedule of Olympic qualifier immediately: IOC
लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने सोमवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक की नई तारीखें आने के बाद तुरंत बाकी क्वालीफायर कराने का दबाव नहीं होगा और खिलाड़ियों को तैयारी का पर्याप्त मौका दिए बिना कोई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा।

कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित किए गए ओलंपिक अब अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होंगे।

आईओसी ने एक बयान में कहा, ‘ओलंपिक अगले साल तक स्थगित होने के बाद अब बाकी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट निकट भविष्य में कराने का दबाव नहीं है। संबंधित अंतरराष्ट्रीय महासंघों से बात करके ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंटों की तारीखें तय की जाएगी।’

इसने कहा, ‘हम इसकी सराहना करते हैं कि सभी अंतरराष्ट्रीय महासंघों ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट स्थगित कर दिए। इस समय अभ्यास और तैयारी को लेकर खिलाड़ियों के सामने कड़ी चुनौती को समझना चाहिए। उन्हें तैयारी का पूरा मौका दिए बिना कोई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नहीं होगा।’
ये भी पढ़ें
Covid-19 : कुश्ती महासंघ ने 11 लाख, पूनम यादव ने 2 लाख, साइ ने 76 लाख रुपए दिए