शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Table Tennis Tournament, Indore, Abhaya prashal,
Written By
Last Updated : रविवार, 10 जून 2018 (20:14 IST)

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत टेबल टेनिस स्पर्धा’ में राजस्थान-असम, दिल्ली-सिक्किम विजेता

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत टेबल टेनिस स्पर्धा’ में राजस्थान-असम, दिल्ली-सिक्किम विजेता - Table Tennis Tournament, Indore, Abhaya prashal,
इन्दौर। केन्द्रीय खेल मंत्रालय तथा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ टेबल टेनिस स्पर्धा के अंतर्गत टेबल टेनिस स्पर्धा में बालक टीम वर्ग में राजस्थान-असम ने एवं बालिका वर्ग में दिल्ली-सिक्किम की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
 
 
अभय प्रशाल में आयोजित स्पर्धा में बालक टीम वर्ग के मुकाबले में राजस्थान-असम की टीम ने महाराष्ट्र-उड़ीसा को 3-0 से पराजित कर स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया। 
 
राजस्थान-असम के अनुकरण ने ए. शुभम को 11-8, 11-6, 11-5 से, बर्डी बोरो ने सिद्धेश पाण्डे को 11-7, 11-5, 11-4 से व संकब गौतम बरूआ ने ए. रिगन को 11-5, 11-6, 11-8 से पराजित कर टीम को सफलता दिलाई। तमिलनाडू-उड़ीसा ने स्पर्धा में द्वितीय स्थान व तेलंगाना-हरियाणा ने तृतीय स्थान हासिल किया।
 
बालिका वर्ग में दिल्ली-सिक्किमने तमिलनाड-जम्मू को 3-0 से परास्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा में बालिका वर्ग में तमिलनाड-जम्मू ने द्वितीय व तेलंगाना-हरियाणा ने तृतीय स्थान हासिल किया।
 
टीम स्पर्धा ने विजयी टीमों के खिलाड़ियों को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर म.प्र. टेबल टेनिस के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, श्रीमती रिंकू आचार्य, सुनील बाबरस, शरद गोयल, प्रमोद गंगराड़े, नीलेश वेद, गौरव पटेल, भरत शर्मा, आर.सी मौर्य, अमित कोटिया, धरम बंजारा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिरिष भागवत ने किया तथा आभार नरेन्द्र शर्मा ने माना।
ये भी पढ़ें
फुटबॉल में पेले का ये है रुतबा...रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने हाथ थामा तो मेराडोना ने चूमा