• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indore, 22 lakh Prize Table Tennis Tournament indore
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 जून 2018 (18:23 IST)

22 लाख इनामी राशि वाली ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत' टे.टे. स्पर्धा इन्दौर में

22 लाख इनामी राशि वाली ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत' टे.टे. स्पर्धा इन्दौर में - Indore, 22 lakh Prize Table Tennis Tournament indore
इन्दौर। 5 जून। केन्द्र सरकार के प्रमुख खेल आयोजन ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत खेली जाने वाली
टेबल टेनिस स्पर्धा के अंतिम दौर के मुकाबले स्थानीय अभय प्रशाल में 7 जून से खेले जाएंगे। केन्द्रीय खेल
मंत्रालय तथा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में म.प्र. टेबल टेनिस संगठन द्वारा
आयोजित स्पर्धा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीमों तथा खिलाड़ियों को पदक तथा प्रमाण पत्र के
साथ ही 22 लाख रुपए नकद इनामी राषि प्रदान की जाएगी। 
 
उक्त जानकारी देते हुए म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि उक्त स्पर्धा पर करीब 30 लाख रुपए का व्यय अनुमानित है। स्पर्धा में माह अप्रैल में गांधीधाम, अजमेर, चंडीगढ़, कुमार हट्टी (हिमाचल) में खेले गए प्रथम दौर के मुकाबलो से चुनी गई देश की चार बालक तथा चार बालिका टीमें भाग लेगी। 
 
दोनो वर्गो की विजेता टीमों को पांच लाख रुपए, उपविजेता टीमों को तीन लाख रुपए तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को दो लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। बालक तथा बालिका व्यक्तिगत मुकाबलों के विजेता को 50 हजार रुपए, उपविजेता को 30 हजार रुपए तथा तीसरे स्थान पर रहे खिलाड़ी को 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।
 
इस महत्वपूर्ण स्पर्धा के आयोजन हेतु आयोजन समिति गठित की गई है, जिसमें सर्वश्री अभय छजलानी,
ओम सोनी, नरेन्द्र कौशिक, शरद गोयल, प्रमोद गंगराडे के अलावा स्पर्धा निदेशक जयेश आचार्य, गौरव पटेल
आयोजन सचिव एवं नरेन्द्र शर्मा संयुक्त आयोजन सचिव मनोनीत किए गए है। राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय
निर्णायक अनिल दुबे मुख्य निर्णायक तथा मध्यप्रदेश के आर.सी मोर्य उपमुख्य निर्णायक होंगे।
 
प्रथम दौर के मुकाबलों के पश्चात चुनी गई टीमें इस प्रकार है- बालक वर्ग : (1) राजस्थान, असम, (2) तमिलनाडु और जम्मू कश्मीर, (3) महाराष्ट्र और उड़ीसा और (4) दिल्ली।
 
बालिका वर्ग : (1) तेलंगाना और हरियाणा, (2) तमिलनाडु और जम्मू कश्मीर, (3) महाराष्ट्र और उड़ीसा और (4) दिल्ली। स्पर्धा के मुकाबले प्रतिदिन दो सत्रो में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 जून को होगा तथा 10 को समापन होगा।