• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore RTO campus, Indore police, knife attack
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मई 2018 (17:23 IST)

इंदौर आरटीओ में चाकूबाजी करने वाले गुंडों का पुलिस ने वहीं निकाला जुलूस (वीडियो)

Indore RTO campus
इंदौर। इंदौर आरटीओ की लाइसेंस शाखा के बाहर तीन भाइयों पर चाकू से हमला करने वाले गुंडों का पुलिस ने मंगलवार को उसी परिसर में जुलूस निकाला, जहां उन्‍होंने इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया था।


खबरों के मुताबिक, 23 मई को इंदौर आरटीओ की लाइसेंस शाखा के बाहर तीन भाइयों पर चाकू से हमला करने वाले गुंडों का पुलिस ने उसी आरटीओ परिसर में ले जाकर जुलूस निकाला। पुलिस ने इस दौरान आरोपियों से कान पकड़कर बैठक भी लगवाई। पुलिस ने हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस के शिकंजे से दूर हैं। जिनकी तलाश जारी है। जुलूस के दौरान तीनों बदमाश पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे।
उल्‍लेखनीय है कि इंदौर आरटीओ में लाइसेंस शाखा के बाहर द्वारकापुरी में रहने वाले तीन भाई रवि, जितेंद्र और रंजित वर्मा पर हवा बंगला क्षेत्र के छोटू जामदार ने अपने बेटे कृष्णा, वीरू जामदार, विनोद दरियानी और मंगल के साथ मिलकर चाकू से हमला किया था। दोनों पक्षों में गाड़ी के लेनदेन व रजिस्ट्रेशन को लेकर विवाद हुआ था। बदमाशों में से कृष्णा, वीरू और मंगल को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला, जबकि आरोपी विनोद दरियानी और छोटू जामदार अब भी फरार हैं।