मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. क्राइम
  4. Speculative gang, IPL 11 IPL match, Indore
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मई 2018 (16:04 IST)

इंदौर में आईपीएल सट्टा गिरोह का खुलासा, सात गिरफ्तार

इंदौर में आईपीएल सट्टा गिरोह का खुलासा, सात गिरफ्तार - Speculative gang, IPL 11 IPL match, Indore
इंदौर। आईपीएल टूर्नामेंट के जारी क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी से जुड़े बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने यहां सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4.3 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है।


शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) एसकेएस तोमर ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर राजेंद्र नगर क्षेत्र की न्यूयॉर्क सिटी के रहवासी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 पर मंगलवार रात छापा मारा गया, तो वहां सात लोग आईपीएल मैचों पर सट्टा बुक करते मिले।

उन्होंने बताया कि सातों आरोपी पड़ोसी उज्जैन जिले के नागदा कस्बे के रहने वाले हैं। वे इंदौर में पिछले दो महीने से किराए के फ्लैट में सट्टा गिरोह चला रहे थे। तोमर ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 50 मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, दो लैपटॉप और रिकॉर्डर के साथ एक विशेष दूरसंचार यंत्र बरामद भी बरामद किया गया है।

सीएसपी ने बताया, इस यंत्र से एक साथ 16 मोबाइल फोन जोड़कर सट्टा बुक किया जा रहा था। सीएसपी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि आईपीएल सट्टा गिरोह के तार सतना के एक बुकी से जुड़े हैं। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।