गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Table Tennis Tournament, Indore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जून 2018 (22:39 IST)

टेबल टेनिस स्पर्धा में राजस्थान-असम, महाराष्ट्र-उड़ीसा, दिल्ली-सिक्किम अंतिम चरण में

Table Tennis Tournament
इन्दौर। केन्द्रीय युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय तथा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' टेबल टेनिस स्पर्धा के अंतर्गत टेबल टेनिस स्पर्धा में बालक वर्ग टीम मुकाबलों में राजस्थान-असम, महाराष्ट्र-उड़ीसा व बालिका वर्ग में दिल्ली-सिक्किम, तेलंगाना-हरियाणा ने लीग मुकाबलों में अगले चरण में प्रवेश कर लिया।

 
अभय प्रशाल में आयोजित स्पर्धा में बालक टीम वर्ग के लीग मुकाबलों में राजस्थान-असम ने तमिलनाडू-जम्मू को 3-0 से हराया। राजस्थान-असम के अनुकरण ने तमिलनाडू-जम्मू के आस. संतोष को 9-11, 9-11, 11-5, 11-7, 12-10 से, बर्डी बोरो ने जी. पीयूष को 11-8, 14-12, 7-11, 9-11, 11-9 से व संकब गौतम बरूआ ने एस. अविनाश को 11-4, 11-8, 11-2 से पराजित कर टीम को सफलता दिलाई।
 
महाराष्ट्र-उड़ीसा की टीम ने तमिलनाडू-जम्मू को 3-0 से परास्त किया। विजयी टीम के ए शुभम ने आर. संतोष को 3-1 से, सिद्धेश पाण्डे ने पीयूष सागर को 3-0, एरिगन ने एस.अविनाश को 3-2 से परास्त कर टीम को सफलता दिलाई।
 
बालिका वर्ग में तेलंगाना-हरियाणा की टीम ने महाराष्ट्र-उड़ीसा को 3-0 से परास्त किया। विजयी टीम की वरूणी ने स्वस्तिका घोष को 11-6, 11-8, 11-6 से नयना ने श्रुष्टी को 11-8, 11-5, 11-8 से, सुहाना ने श्रूति को 11-8, 11-6, 11-5 से परास्त कर टीम को सफलता दिलाई। दिल्ली-सिक्किम को तमिलनाडू व हरियाणा को 3-2 से परास्त कर अगले चरण मे प्रवेश किया।
 
टीम स्पर्धा के दौरान अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीमती रिंकू आचार्य, पैरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद गंगराड़े ने स्पर्धा का अवलोकन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। 
ये भी पढ़ें
फ्रेंच ओपन फाइनल : फ्रेंच ओपन खिताब के लिए नडाल का सामना थिएम से