रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shooter Naresh Kumar Sharma requested the court for early hearing on his petitionShooter Naresh Kumar Sharma requested the court for early hearing on his petition
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 अगस्त 2021 (12:47 IST)

निशानेबाज नरेश कुमार शर्मा ने उनकी याचिका पर शीघ्र सुनवाई का न्यायालय से किया अनुरोध

निशानेबाज नरेश कुमार शर्मा ने उनकी याचिका पर शीघ्र सुनवाई का न्यायालय से किया अनुरोध - Shooter Naresh Kumar Sharma requested the court for early hearing on his petitionShooter Naresh Kumar Sharma requested the court for early hearing on his petition
नयी दिल्ली: पांच बार पैरालम्पिक खेलों में भाग लेने वाले निशानेबाज नरेश कुमार शर्मा ने टोक्यो पैरालंपिक्स के लिए चयन नहीं किए जाने संबंधी अपनी याचिका पर उच्चतम न्यायालय से शीघ्र सुनवाई का सोमवार को अनुरोध किया।

प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण और न्यायमूर्ति सूर्य कांत ने वरिष्ठ वकील विकास सिंह के प्रतिवेदन पर गौर किया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष सुनवाई में देरी से खेलों के लिए भारतीय दल में शामिल होने की उनकी याचिका का कोई मतलब नहीं रहेगा।

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि वह कागजात देखेंगे और फैसला करेंगे।

पैरालिंपियन निशानेबाज ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें टोक्यो खेलों के लिए उनका चयन ना करने की याचिका पर उसने सुनवाई के लिए छह अगस्त की तारीख तय की थी।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: इंग्लैंड की सरजमीं पर 35.64 की औसत से रन बनाते हैं विराट कोहली, कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन