शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. road accident
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (19:03 IST)

MP के धार जिले में भीषण सड़क हादसे में नेशनल शूटर नमन की मौत

एमपी के धार जिले में भीषण सड़क हादसे में नेशनल शूटर नमन की मौत | road accident
धार (एमपी)। मध्यप्रदेश के धार जिले में गुरुवार को इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद एक कार पलट जाने से निशानेबाजी के राष्ट्रीय स्तर के एक खिलाड़ी की मौत हो गई और एक अन्य खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
नौगांव थाने के निरीक्षक आनंद तिवारी ने बताया कि हादसा इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुआ, जब दोनों निशानेबाज राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी प्रतियोगिता में शामिल होने जयपुर जा रहे थे।

 
अधिकारी ने बताया कि हादसे में इंदौर निवासी नमन पालीवाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हेथवी देसाई (25) को गंभीर रूप से घायल होने के बाद इंदौर के सरकारी एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि कार काफी तेज गति में थी और सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद कार 3 बार पलटी थी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
बुरी खबर! 3 में 2 राउंड जीतकर भी मुक्केबाज मैरी कॉम हुई टोक्यो ओलंपिक से बाहर